तैयारी को दिया गया अंतिम रूप, सीएम 19 जुलाई को डुमरी में करेंगे 558 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास
Giridih : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के 19 जुलाई को होने वाले डुमरी दौरे को लेकर 18 जुलाई को डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक की और तैयारियों को अंतिम रूप दिया. डीसी ने बताया कि सीएम डुमरी में 159 योजनाओं का शिलान्यास करेंगे. योजना की कुल लागत 55820.34 लाख रूपया है. साथ ही 4301.42 लाख रुपये की लागत की योजनाओं का उद्घाटन करेंगे. वहीं डीसी व एसपी ने कार्यक्रम स्थल का दौरा कर सुरक्षा व स्थिति का जायजा लिया. डुमरी में कार्यक्रम में शामिल होने के बाद दोपहर बाद तीन बजे झामुमो विधायक सुदिव्य कुमार सोनू के पिता के श्राद्ध कर्म में भाग लेंगे.
यह भी पढ़ें : गिरिडीह : प्लस टू हाई स्कूल गावां को 2-0 से हराकर विजेता बना उउवि जमडार
Leave a Reply