Search

गिरिडीह : गांडेय में खेत में पड़ा मिला युवक का शव

Gandey (Giridih) : गांडेय थाना क्षेत्र के नईटांड़ गांव स्थित खेत की मेड़ पर एक युवक का शव पड़ा मिला. घटना शुक्रवार की बताई जाती है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. शव की पहचान बेगाबाद थाना क्षेत्र के शंभु डीह गांव निवासी 35 वर्षीय मुंशी टुडू के रूप में की गई है.

मिली जानकारी के अनुसार, वर्तमान में युवक मुंशी टुडू बरमसिया-1 पंचायत में रहता था. वह किसी रिश्तेदार के यहां गया हुआ था. लौटने के क्रम में सकी साइकिल खेत में बनी पंगड़डी में फंसकर गिर ग, जिसमें वह घायल हो गया. सुनसान जगह होने के कारण खेत में गिरे युवक पर किसी की नजर नहीं पड़ी और वह रातभर खेत में ही पड़ा रहा. अत्यधिक ठंड लगने के कारण उसकी मौत होने की आशंका व्यक्त की गई है. सुबह में ग्रामीणों की नजर शव पर पड़ी इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. मुंशी टुडू मजदूरी का काम करता था. उसके दो बच्चे हैं.

यह भी पढ़ें हवाओं">https://lagatar.in/winds-increase-kankani-cold-wave-will-continue-in-jharkhand/">हवाओं

ने बढ़ाई कनकनी, झारखंड में जारी रहेगा ठंड का सितम

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp