Dumri (Giridih) : निमियाघाट थाना क्षेत्र के एनएच-19 के इसरी तुरी टोला के समीप सर्विस रोड पर एक अज्ञात युवक (करीब 35 वर्ष) का शव पड़ा मिला. शुक्रवार की सुबह आसपास के लोगों ने सड़क पर पड़े शव को देखा. इसके बाद वहां स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई. पुलिस को भी सूचना दी गई. शव की पहचान नहीं हो पाई. स्थानीय लोगों में चर्चा थी कि युवक की मौत हाईवे के उस पार जाने के लिए एनएचएआई द्वारा बनाई गई ऊंची सीढ़ी से गिरकर हुई होगी. युवक के शरीर पर आसमानी रंग का फूल टी-शर्ट व ब्लू रंग की जींस पैंट है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भेज दिया. निमियाघाट थाना प्रभारी सुमन कुमार ने बताया कि कुछ लोगों ने 23 जनवरी की देर शाम उक्त व्यक्ति को शराब के नशे में डुमरी में देखा था. रात करीब 9 बजे इसरी बाजार में एलआईसी कार्यालय के पास भी लोगों ने उसे देखा था. लोगों के अनुसार, वह शराब के नशे में था. पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है. यह भी पढ़ें : क्या">https://lagatar.in/what-is-modi-government-doing-rupee-is-falling-against-the-dollar-it-will-hit-a-century-congress/">क्या
कर रही है मोदी सरकार… डॉलर के मुकाबले रुपया गिरता जा रहा है, शतक लगायेगा : कांग्रेस
गिरिडीह : इसरी में एनएच के सर्विस रोड पर पड़ा मिला युवक का शव

Leave a Comment