Search

गिरिडीह : कर्बला नदी से विक्षिप्त युवक का शव बरामद

Giridih : 2 जनवरी की सुबह तिसरी थाना क्षेत्र के अड़सार गांव में कर्बला नदी से एक व्यक्ति का शव बरामद किया गया. मृतक का नाम अड़सार गांव निवासी मो. इम्तियाज का पुत्र मो. आरिफ (35) है. सुबह के समय गांव के ही किसी व्यक्ति ने शव को देखकर गांव वालों को जानकारी दी. देखते ही देखते नदी किनारे ग्रामीणों की भीड़ लग गई. मृतक के मामा शमशेर अहमद ने बताया कि उसका भांजा मो. आरिफ मानसिक रूप से विक्षिप्त था. वह दिन या रात कभी भी घर से निकल पड़ता था. 1 जनवरी की रात वह घर से लापता हो गया. 2 जनवरी को नदी में उसका शव देखा गया. सूचना पाकर तिसरी थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को बरामद किया. पुलिस मामले की जांच कर रही है. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=514912&action=edit">यह

भी पढ़ें : गिरिडीह : नव वर्ष पर गिरजाघरों में हुई विशेष प्रार्थना   [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp