Giridih : बेंगाबाद थाना क्षेत्र के पतारी गांव में दुपट्टे के सहारे पंखे से लटकता एक युवती का शव बरामद किया गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. मृतका का नाम टुनटुन राय की 23 वर्षीय पुत्री ममता कुमारी है. परिवार वालों के अनुसार 21 अगस्त की रात खाना खाकर वह अपने कमरे में सोने चली गई. 22 अगस्त की सुबह काफी देर तक कमरे से नहीं निकलने पर घर वालों ने दरवाजा खटखटाया. अंदर से आवाज नहीं आई. घर वालों ने पड़ोसियों को बुलाया. पड़ोसी दरवाजा तोड़कर अंदर गए तो दुपट्टे के सहारे पंखे से झूलता ममता का शव देखा. आनन-फानन में पड़ोसियों ने बेंगाबाद थाना को मामले की सूचना दी. सूचना पाकर एसआई विकास कुमार मेहता पतारी गांव पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. 9 अगस्त को ममता की सगाई हुई थी. आगामी 7 दिसंबर को उसकी शादी थी. बेंगाबाद थाना प्रभारी प्रदीप कुमार ने बताया कि पुलिस सभी बिंदुओं पर मामले की जांच कर रही है. जांच के बाद ही पता चलेगा की युवती ने आत्महत्या किस वजह से की. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=395998&action=edit">यह
भी पढ़ें : गिरिडीह : जावेद अंसारी हत्याकांड का पुलिस ने किया उद्भेदन, दो हत्यारे गिरफ्तार [wpse_comments_template]
गिरिडीह : दुपट्टे से लटकता युवती का शव बरामद

Leave a Comment