Giridih : गिरिडीह जिले के बेंगाबाद प्रखंड स्थित खंडोली डैम में शुक्रवार की सुबह एक अधेड़ व्यक्ति का शव तैरता मिला. शव डैम के मधवाडीह तरफ वाले हिस्से में किनारे देखा गया. सूचना मिलते ही बेंगाबाद थाना पुलिस डैम पहुंची और छानबीन में जुट गई. सुबह में डैम की तरफ गए कुछ लोगों की नजर तैरते शव पर पड़ी. इसके बाद बेंगाबाद थाने को फोन कर जानकारी दी गई.
सूचना पाकर थाना प्रभारी जीतेंद्र कुमार सिंह दल-बल के साथ डैम पहुंचे. पुलिस शव को डैम से बाहर निकलवाने के प्रयास में जुट गई है. शव की पहचान नहीं हो पाई है. खबर फैलते ही आसपास के ग्रामीणों की भीड़ डैम के किनारे जुट गई. लोग तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे थे.
यह भी पढ़ें : झारखंड को विकसित राज्यों की श्रेणी में लाने का करना है काम – सीएम