शव को छात्रावास के पास रखकर बैठ गए छात्र
सुबह करीब 9 बजे तक विद्यालय का कोई शिक्षक छात्रों से बात करने नहीं पहुंचा. इससे छात्र उग्र हो गए और हंगामा करने लगे. सुबह करीब 10 बजे राजधनवार से मृतक के पिता सोबरन यादव सहित अन्य परिजन स्कूल पहुंचे. इसके बाद परिजन व छात्र उग्र होकर हंगामा करने लगे. वे शव को छात्रावास से उठाकर एकाडमी ब्लॉक के पास ले गए चारों ओर से घेरकर बैठ गए. सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ जीत वाहन उरांव, गांडेय बीडीओ निशात अंजुम, बीपीओ मनोज मुर्मू, प्रमुख राजकुमार पाठक, पूर्व विधायक राजकुमार यादव सहित अन्य लोग विद्यालय पहुंचे.शिक्षकों पर लगाया प्रताड़ना का आरोप
छात्रों ने आरोप लगाया कि विद्यालय के शिक्षक छात्रों को हमेशा प्रताड़ित करते हैं. वे प्रैक्टिकल में कम नंबर देने व आचरण प्रमाणपत्र नहीं देने की बात करते थे, जिससे छात्र राम कुमार यादव काफी भयभीत हो गया और उसने आत्महत्या जैसा कदम उठाया. छात्रों ने दोषी शिक्षकों पर कार्रवाई करने व विद्यालय के चेयरमैन सह गिरिडीह डीसी को विद्यालय बुलाने की मांग कर रहे थे.8 घंटे बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया
डीसी के निर्देश पर गिरिडीह के डीईओ स्कूल पहुंचे और छात्रों से बातचीत की. अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के काफी समझाने पर छात्र माने और करीब 8 घंटे बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गिरिडीह भेजा.पिता ने प्रचार्य व शिक्षक पर लगाया हत्या का आरोप
मृत छात्र के पिता ने गांडेय थाना में आवेदन देकर विद्यालय के शिक्षक नवाब मेहंदी हसन, प्रार्चाय शरद कुमार, संदीप यादव, अभिषेक कुमार मिश्रा और काउंसिलर मंदीप कुमार पर हत्या का आरोप लगाया है.पुलिस सभी विंदुओं पर कर रही जांच : एसडीपीओ
एसडीपीओ जीतवाहन उरांव ने कहा कि छात्र के परिजनों का आवेदन मिला है, जिसमें उन्होंने हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है. सबूत के आधार पे दोषी के खिलाफ करवाई होगी. यह भी पढ़ें : झारखंड">https://lagatar.in/haj-pilgrims-of-jharkhand-will-have-to-submit-passports-till-18/">झारखंडके हज यात्रियों को 18 तक जमा करने होंगे पासपोर्ट हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
Leave a Comment