Search

गिरिडीह : ऑटो चालक पर चाकू से जानलेवा हमला, हालत नाजुक

Giridih : गिरिडीह (Giridih)- नगर थाना क्षेत्र में शास्त्रीनगर पार्क के पास एक ऑटो चालक पर दो युवकों ने चाकू से हमला">https://www.etvbharat.com/hindi/jharkhand/city/giridih/attack-on-a-young-man-in-pachamba-giridih/jh20210101212600630">हमला

किया. युवक की हालत नाजुक है. उसे सदर अस्पताल में भर्ती किया गया है. जख्मी युवक का नाम पचंबा थाना क्षेत्र के बिशनपुर निवासी कन्हैया लाल के पुत्र चंदन कुमार है. पुलिस को उसने बयान">https://www.jagran.com/jharkhand/giridih-ppppppppppppppp-22761982.html">बयान

दिया वह अपने घर में था. दोस्त मो. गुड्डू उसे फोनकर घर से शास्त्रीनगर पार्क के निकट बुलाया. वहां पहुंचने पर गुड्डू के साथ मो. तौकीर को भी देखा गया. कुछ बातों को लेकर मो. गुड्डू से चंदन कुमार की कहासुनी हो गई. इसी बीच दोनों ने चंदन पर चाकू से ताबड़तोड़ प्रहार किया, जिससे वह जख्मी हो गया. जख्मी हालत में चंदन अपने दोस्त को फोन कर घटनास्थल पर बुलाया. दोस्त उसे घटनास्थल से उठाकर सदर अस्पताल में भर्ती कराया. चंदन कुमार का अस्पताल में इलाज चल रहा है. उसके शरीर पर बारह जगह चाकू के निशान हैं. नगर थाना पुलिस सदर अस्पताल पहुंचकर चंदन कुमार का बयान लिया है. हमले के बाद दोनों आरोपी फरार है. दोनों आरोपी भंडारीडीह का रहने वाला है. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=334018&action=edit">यह

भी पढ़ें : गिरिडीह : लोगों की समस्याओं से रूबरू हुए विधायक सुदिव्य कुमार [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp