Search

गिरिडीह : वज्रपात से युवक की मौत

Giridih : ताराटांड़ थाना क्षेत्र के फुलची पंचायत के मेरखोगुंडी गांव में वज्रपात गिरने से 25 फरवरी को एक युवक की मौत हो गई. मृतक की पहचान मेरखोगुंडी गांव निवासी लक्ष्मण राय (36) के रूप में हुई है. मृतक अपने एक मित्र के साथ गिरिडीह पावर प्लांट से काम कर घर वापस लौट रहा था, उसी दौरान तेज बारिश शुरू हो गई. बारिश से बचने के लिए दोनों इमली पेड़ के नीचे रूक गया. इसी दौरान वज्रपात गिरने से उसकी मौत हो गई. मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. मौत की खबर मिलते ही मृतक के परिजन घटनास्थल पर पहुंचे. इसी बीच हादसे की सूचना पाकर ताराटांड़ पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. अंचल अधिकारी शफी आलम ने बताया कि मृतक के परिजनों से आवेदन प्राप्त होने पर सरकार द्वारा तय मुवावजा राशि दी जाएगी. वज्रपात से मौत की खबर सुनकर भाजपा के वरिष्ठ नेता यदुनंदन पाठक और स्थानीय मुखिया सादमुनि हांसदा मृतक के परिजनों से मुलाकात की और शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=252238&action=edit">यह

भी पढें : गिरिडीह : प्रेमी युगल का पेड़ से झूलता शव बरामद [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp