Giridih : बेंगाबाद स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में बीजेपी कार्यकर्ताओं की बैठक संपन्न हुई. बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक लक्ष्मण स्वर्णकार मौजूद थे. बैठक का मकसद मंडल स्तर पर बूथ कमेटी के गठन को लेकर चर्चा करना था. बैठक में 5 फरवरी तक मंडल के सभी 68 बूथ में कमेटी गठित करने का निर्णय लिया गया. बैठक में पूर्व विधायक ने कहा कि राज्य की हेमंत सोरेन सरकार सभी मोर्चे पर विफल रही है. इसे लेकर प्रदेश की जनता में आक्रोश है. विकास का पहिया थम गया है. राज्य की सभी सड़कें बदहाल है. सड़कें इतनी जर्जर है कि उस पर चलना दुभर हो गया है. हेमंत सरकार में विकास का पहिया थमा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष दिलीप वर्मा ने कहा की राज्य सरकार किसान विरोधी है. जो सरकार किसानों के हित में काम नहीं कर सकती उस सरकार से विकास की उम्मीद बेमानी होगी. ओबीसी मोर्चा के जिलाध्यक्ष राजेश पोद्दार ने कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार अब तक की सबसे विफल सरकार साबित हुई है. सभी वर्गो को इस सरकार ने ठगने का काम किया है. बैठक में मंडल अध्यक्ष शिवपूजन राम, रामरतन राम, शंकर तिवारी, भुनेश्वर मंडल, दशरथ सिंह, अर्जुन वर्मा, जयप्रकाश मंडल समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=230972&action=edit">यह
भी पढ़ें : गिरिडीह : जिओ टावर में लगी आग, बैटरी व जनरेटर जलकर राख [wpse_comments_template]
गिरिडीह : बीजेपी की बैठक में बूथ कमेटी गठन का निर्णय

Leave a Comment