Giridih : भाकपा माले का एक प्रतिनिधिमंडल 24 अगस्त को सीसीएल परियोजना पदाधिकारी संजय सिंह से मिला. मुलाकात के दौरान माले नेताओं ने विभिन्न समस्याओं को लेकर चर्चा की. प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई कर कर रहे माले नेता सह गिरिडीह विधानसभा प्रभारी राजेश सिन्हा ने कहा कि सीसीएल क्षेत्र में 80 प्रतिशत गरीब़ आबादी निवास करती हैं. गरीबों के पास सीसीएल के सिवा कोई सहारा नहीं है. उन्होंने कहा कि गरीबों को उजाड़ने और दबंगों को बचाने के लिए सीसीएल प्रबंधन ने करीब 25 घरों में नोटिस चिपका दिया है. सीसीएल की इस कार्रवाई का माले विरोध करता है. प्रबंधन अगर नोटिस वारपस नहीं लेता है तो आंदोलन भी किया जाएगा. सिन्हा ने कहा कि धोनी कला के रंजीत यादव का आवास अधिकारियों ने जेसीबी से ध्वस्त कर दिया. उन्होंने सीसीएल से रंजीत यादव के आवास को बनाने की मांग की. क्षेत्र में बेहतर खेल मैदान उपलब्ध कराने की भी मांग रखी. प्रतिनिधिमंडल में राजेश सिन्हा, रंजीत यादव, एकलव्य अकेला, विकास यादव आदि मौजूद थे. यह">https://lagatar.in/giridih-two-months-have-passed-since-inauguration-blood-component-separation-unit-could-not-be-started-cs-said-it-would-take-months/">यह
भी पढ़ें : गिरिडीह : उद्घाटन के दो महीने बीते, शुरु नहीं हो सकी ब्लड कंपोनेंट सेपरेशन यूनिट, सीएस ने कहा महीनों लगेंगे [wpse_comments_template]
गिरिडीह : सीसीएल परियोजना पदाधिकारी से मिला माले का प्रतिनिधिमंडल

Leave a Comment