Search

गिरिडीह : झामुमो के कार्यकर्ता मिलन में उठी तिसरी बीडीओ को हटाने की मांग

Tisri (Gridih) : तिसरी प्रखंड झामुमो का वनभोज सह कार्यकर्ता मिलन समारोह गुरुवार को बरमसिया में आयोजित किया गया. समारोह कार्यकर्ताओं ने बीडीओ मनीष कुमार को हटाने की मांग उठाई. पूर्व विधायक निजामुद्दीन अंसारी के समक्ष बीडीओ की कार्यशैली पर सवाल खड़े करते हुए शिकायतों की झड़ी लगा दी. प्रखंड अध्यक्ष रिंकू बर्णवाल ने कहा कि बीडीओ मनीष कुमार जनता का कोई काम नहीं करते हैं. पार्टी कार्यकर्ता की भी बात नहीं सुनते. 20 सूत्री अध्यक्ष मो. मुन्नीबुद्दीन ने बीडीओ पर  योजनाओं में कर्मियों के मार्फत घूस लेने का आरोप लगाया. सबकी बातें सुनने के बाद पूर्व विधायक निजामुद्दीन अंसारी ने बीडीओ के व्यवहार पर नाराजगी जताई और उन्हें भाजपा समर्थक तक कह दिया. कहा कि मनीष कुमार अपने घर सारठ से जेवीएम के प्रखंड अध्यक्ष रह चुके हैं. वे भाजपा के लिए काम करते हैं. उन्होंने कुछ दिन पहले एक अनपढ़ दलित महिला को भी प्रताड़ित किया था. उन्होंने कार्यकर्ताओं को आश्वास्त करते हुए कहा कि वे लोग लिखित आवेदन दें. वह इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री से बात करेंगें. मौके पर बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे. यह भी पढ़ें : झारखंड">https://lagatar.in/pesa-law-should-be-implemented-in-jharkhand-soon-central-dhumkudiya/">झारखंड

में जल्द लागू हो पेसा कानूनः केंद्रीय धुमकुड़िया
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp