Giridih : जिला मलेरिया सलाहकार मुकेश कुमार ने बताया कि डेंगू को लेकर विभाग हर ज़रूरी कदम उठा रहा है. इसे लेकर व्यापक पैमाने पर स्रेव किया जा रहा है. डेंगू कार्यकर्ता वार्ड वार डेंगू सर्वे कर रहे हैं. यह सर्वे नवंबर माह तक चलाया जाएगा. कहा कि सर्वे के दौरान जहां डेंगू मच्छर का लार्वा पाया जा रहा है वहां लार्वा नासिका का छिड़काव किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि जिन घरों में जलजमाव है. वहां विशेष फोकस किया जा रहा है. बताया कि टीम गठित कर वार्ड बार सर्वे कर डेंगू नासिका छिड़काव किया कराया जा रहा है. इस दौरान डेंगू के संदिग्ध मरीज मिलने पर उसका सैंपल लेकर जांच के लिए रांची भेजा जाएगा. जांच में डेंगू की पुष्टि होने पर इलाज़ किया जाएगा. यह">https://lagatar.in/giridih-discussion-on-the-rescue-of-usri-river-in-the-meeting-of-the-civil-development-forum/">यह
भी पढ़ें : गिरिडीह : नागरिक विकास मंच की बैठक में उसरी नदी के बचाव पर चर्चा [wpse_comments_template]
गिरिडीह : ज़िले में घर-घर हो रहा है डेंगू सर्वे

Leave a Comment