Search

गिरिडीह : देवरी के डॉक्टर के पुत्र का अपहरण, पुलिस ने 12 घंटे में कराया मुक्त

150 जावानों ने पेशम जंगल को घेरकर युवक को किया बरामद

Giridih : गिरिडीह जिले के देवरी थाना क्षेत्र के चतरो निवासी ग्रामीण चिकित्सक डॉ. लक्ष्मण दास के पुत्र पंकज दास का अपराधियों ने गुरुवार की रात अपहरण कर लिया. अपहरण के बाद फिरौती की रकम मांगी गई. हालांकि अपहरण के 12 घंटे के अंदर गिरिडीह एसपी के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने शुक्रवार को अपहृत युवक को सकुशल बरामद कर लिया. दरअसल, गुरुवार की रात गिरिडीह के एसपी दीपक कुमार शर्मा को चतरो से एक फोन आया. फोन करनेवाले ने खुद का नाम लक्ष्मण दास बताया. कहा कि वह ग्रामीण चिकित्सक है और उसकी दुकान चतरो बाजार में है. रात करीब 9 बजे उसका पुत्र पंकज दास दुकान बंद कर बाइक से घर आ रहा था. रास्ते में उसका बाइक समेत अपहरण कर लिया गया है और फिरौती की मांग की जा रही है.

दो इंस्पेक्टर व चार थानेदारों की टीम ने की त्वरित कार्रवाई  

एसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई शुरू की. एक तरफ युवक की डिटेल लेका टेक्निकल टीम को एक्टिव किया गया. एसपी ने पुलिस टीम को युवक को सकुशल बरामद करने और अपराधियों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया. टीम ने अपराधियों के उस सहयोगी को खोज निकाला, जो फिरौती के लिए डॉक्टर को फोन कर रहा था. उसे हिरासत में लेकेर पूछताछ करने पर पता चला कि युवक को मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के कुरुमडीहा के पास पेशम जंगल में रखा गया है. इसके बाद 150 जवानों के साथ पुलिस अधिकारियों ने जंगल की घेराबंदी कर दी. जंगल के हरेक क्षेत्र को खंगाला जाने लगा. इसकी भनक मिलते ही अपराधी युवक को जंगल में छोड़कर फरार हो गए.

अपराधियों की हुई शिनाख्त, जल्द पकड़े जाएंगे : एसपी

एसपी दीपक कुमार शर्मा ने बताया कि चिकित्सक पुत्र पंकज दास का अपहरण फिरौती के लिए किया गया था. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम ने तुरंत कार्रवाई की और बगैर फिरौती दिए ही युवक को बरामद कर लिया गया. इस घटना को अंजाम देने वाले सभी अपराधियों की पहचान कर ली गई है. सभी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. यह भी पढ़ें : बोकारो">https://lagatar.in/bokaro-four-tribal-children-of-kasmar-missing-for-24-hours-fear-of-child-trafficking/">बोकारो

: कसमार के चार आदिवासी बच्चे 24 घंटे से लापता, बाल तस्करी की आशंका
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp