Search

गिरिडीह : बिजली बिल जमा नहीं करने वाले उपभोक्ताओं के खिलाफ विभाग ने शुरू की कार्रवाई

Giridih : गिरिडीह जिले के बेंगाबाद, गांडेय और जमुआ प्रखंड में बिजली विभाग ने बिल नहीं जमा करने वाले उपभोक्ताओं के खिलाफ कार्रवाई करना शुरू कर दी है. आज सुबह दोनों प्रखंडों में करीब एक सौ उपभोक्ताओं का बिजली कनेक्शन काट दिया गया है. इसे भी पढ़ें -जैश-ए-मोहम्मद">https://lagatar.in/jaish-e-mohammed-terrorist-confesses-he-has-send-video-of-nsa-ajit-dovals-office-to-pakistan/26784/">जैश-ए-मोहम्मद

के आतंकी ने कबूला, NSA अजित डोभाल के ऑफिस की रेकी का वीडियो पाकिस्तान भेजा

50 से ज्यादा घरों का काटा गया बिजली कनेक्शन

मिली जानकारी के अनुसार जमुआ प्रखंड के जमखोखरो, गारटोली, चरघरा, पोडिरिया गांव के बिजली उपभोक्ताओं ने काफी लंबे समय से बिल जमा नहीं किया था. विभाग ने कार्रवाई करते हुए शनिवार सुबह को बिजली कनेक्शन को काट दिया. जमुआ प्रखंड के बिजली विभाग के सहायक अभियंता मनोज कुमार सिंह के निर्देश के बाद पचास से ज्यादा घरों का बिजली कनेक्शन काटा गया है. इसे भी पढ़ें -अंतरराष्ट्रीय">https://lagatar.in/international-race-walking-competition-sandeep-from-haryana-and-priyanka-from-meerut-qualified-for-olympics/26782/">अंतरराष्ट्रीय

रेस वॉकिंग प्रतियोगिता : हरियाणा के संदीप और मेरठ की प्रियंका ने ओलंपिक क्वालीफाई किया

बिजली बिल का भुकतान नहीं करने के कारण काटा गया कनेक्शन

मनोज सिंह ने कहा कि उपभोक्ताओं से कई बार बकाया बिल जमा करने को कहा गया, लेकिन उनके द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया गया. बाध्य होकर विभाग ने कनेक्शन काटने की कार्रवाई की है. इसे भी पढ़ें -रोहतक">https://lagatar.in/three-coaches-and-two-women-wrestlers-shot-dead-in-rohtaks-jat-college-arena/26780/">रोहतक

के जाट कॉलेज अखाड़े में  तीन कोच व दो महिला पहलवानों की गोली मारकर हत्या

कई बार कैम्प का आयोजन किया गया

इधर बेंगाबाद प्रखंड के बदवारा, हथबोर, गोलगो,पिपरीटांड गांव में करीब 30 से ज्यादा उपभोक्ताओं का बिजली कनेक्शन काटा गया है. वही गांडेय प्रखंड के आधा दर्जन गांवों का बिजली कनेक्शन काट दिया गया है. बेंगाबाद और गांडेय के सहायक अभियंता देश राज ने बताया कि बकाया बिजली बिल जमा करवाने के लिए कई बार कैम्प का आयोजन किया गया. इसे भी पढ़ें -कोडरमा">https://lagatar.in/koderma-expected-to-revive-mica-industry-blocks-marked/26774/">कोडरमा

: माइका उद्योग के पुनर्जीवित होने की उम्मीद, किये गये ब्लॉक चिन्हित

बकाया बिल के भुकतान के बाद ही दी जायेगी बिजली

घर-घर जाकर उपभोक्ताओं को बकाया बिजली बिल जमा करने के लिए प्रेरित किया गया. लेकिन कोई लोगों द्वारा ध्यान नहीं दिया गया. बाध्य होकर बिजली कनेक्शन काटा गया है. बकाया बिल भुगतान करने के बाद ही उन घरों में बिजली आपूर्ति बहाल की जाएगी,जिसका कनेक्शन काटा गया है. इसे भी पढ़ें -राजधानी">https://lagatar.in/earthquake-tremors-in-most-areas-of-north-india-including-the-capital-delhi-earthquake-intensity-on-the-richter-scale-6-3/26770/">राजधानी

दिल्ली समेत उत्‍तर भारत के अधिकतर इलाकों में  भूकंप के झटके, रिक्‍टर पैमाने पर तीव्रता 6.3

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp