प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष ने डीसी-एसडीओ को सौंपा ज्ञापन
Tisri (Giridih) : तिसरी प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष मो. मुन्नीबुद्दीन अंसारी ने पदाधिकारियों के आश्वासन के बाद भी तिसरी चौक व प्रखंड कार्यालय का शौचालय चालू नहीं होने पर नाराजगी जताई है. उन्होंने प्रखंड व अंचल कर्मियों की मनमानी के खिलाफ बुधवार को गिरिडीह के उपायुक्त, खोरीमहुआ के एसडीओ और प्रखंड विकास पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर चार दिनों के भीतर कार्रवाई की मांग की है. ज्ञापन में मुखिया को पांच लाख तक की योजनाओं की स्वीकृति देने की शक्ति का हनन किए जाने, दाखिल खारिज के लिए आए दस्तावेज को 6 माह तक लटकाए रखने, मनरेगा योजनाओं के चयन में मनमानी करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि तिसरी चौक और ब्लॉक मुख्यालय स्थित शौचालय को चालू कराने के लिए मार्च 2023 में झामुमो के धरना के बाद पदाधिकारी ने शौचायलयों को जल्द चालू कराने का आश्वासन दिया था, लेकिन आज तक चालू नहीं हो पाया है. इसी तरह की मनमानी अन्य योजनाओं में की जा रही है. उन्होंने चेतावनी दी कि यदि मांगों की दिशा में चार दिनों के भीतर पहल नहीं की गई, तो ग्रामीणों के धरना-प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे. यह भी पढ़ें :">https://lagatar.in/dhanbad-in-superstition-son-in-law-buried-dead-father-in-laws-body-in-the-courtyard/">धनबाद : अंधविश्वास में दामाद ने मृत ससुर का शव आंगन में दफनाया [wpse_comments_template]
Leave a Comment