Giridih:जन विरोधी तथा लुटेरी ताकतों से क्षेत्र का विकास असंभव है. बरगलाकर जनता का वोट लेकर इस प्रवृत्ति के कई लोग सत्ता में हैं. उक्त बातें भाकपा माले नेता राजेश यादव ने 5 मई को बेंगाबाद प्रखंड के चितमाडीह गांव में आयोजित एक बैठक में कही. माले नेता ने कहा कि देश की सत्ता पर काबिज फासीवादी सरकार हर मोर्चे पर विफल है. आम लोगों को गैर जरूरी मुद्दों में उलझा रही है. राशन, पानी, आवास, चिकित्सा, शिक्षा, रोजगार जैसे सवाल पर जनता का ध्यान बांटने में लगी है.मौके पर रामलाल मुर्मू, उमेश सिंह, भीम सिंह, विकास कुमार, गिरधारी वर्मा, खेलो मियां, सुखदेव महतो, अकबर अंसारी, रूपलाल महतो, राशिद मियां,प्रियंका देवी, जेरून बीबी, फुलवा बीबी, सबीरन बीबी, सुनीता देवी आदि मौजूद थे.
यह भी पढ़ें: गिरिडीह : मंदिर की दानपेटी तोड़कर चोरों ने उड़ा लिये पैसे