Giridih : सदर अस्पताल गिरिडीह में विगत चार साल से डिजिटल एक्सरे मशीन बेकार पड़ी है. अस्पताल प्रबंधन ने इस मशीन को लगाया नहीं. टीबी मरीजों की एक्सरे इस मशीन से की जाती है. इस मशीन के लग जाने से जिले के 2840 टीबी मरीजों को इसकी निःशुल्क सुविधा मिलती. इसके अभाव में कमजोर तबके के टीबी मरीजों को इलाज में असुविधा हो रही है. वैसे मरीजों को लिए एक्सरे के लिए निजी अस्पताल या एक्सरे सेंटर जाना पड़ता है. मार्च 2018 में सदर अस्पताल को यह मशीन राज्य स्वास्थ्य समिति ने उपलब्ध कराई थी.
इस मशीन से एक्सरे होने पर टीबी का प्रारंभिक अवस्था में चलता है पता
जनाकारों की राय में इस मशीन से एक्सरे होने पर टीबी का प्रारंभिक अवस्था में पता चल जाता है. एक्सरे के पांच मिनट बाद ही यह मशीन रिपोर्ट भी दे देती है. पुरानी तकनीक वाली एक्सरे मशीन के इस्तेमाल से रेडियेशन का खतरा बना रहता है. डिजिटल एक्सरे मशीन से रेडियेशन का खतरा पचास प्रतिशत कम हो जाता है. इस मशीन से एक्सरे भी साफ-सुथड़ा आता है. इससे चिकित्सकों को बीमारी की पहचान में सुविधा होती है. सिविल सर्जन डॉ. शिव प्रसाद मिश्रा ने बताया कि तकनीशियन को सूचना दी गई है. उनके आने के बाद मशीन लगा दी जाएगी.
यह भी पढ़ें : गिरिडीह : बेंगाबाद में घर में लगी आग, एक लाख की संपत्ति राख