Giridih_: गिरिडीह जिले के बेंगाबाद थाना क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त बाइक को थाना पहुंचा कर लौट रही पिकअप वैन और एक मारुति ओमिनी कार में जोरदार टक्कर हो गई. इस हादसे में मारुति चालक छोटू यादव घायल हो गया. बताया जाता है कि सुबह में छोटकी खरगडीहा स्थित नायक पब्लिक स्कूल के पास एक ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार नवडीहा के मलुआटांड़ निवासी जयप्रकाश यादव की मौत हो गई थी. दुर्घटनाग्रस्त बाइक संख्या जेएच 11 जेड_5733 को जब्त कर पुलिस ने उसे पिकअप वैन संख्या जेएच 10 सीसी2384 पर लादकर बेंगाबाद थाना भेजा था. बाइक को थाना में उतार कर पिकअप वैन वापस छोटकी खरगडीहा लौट रही थी. इसी दौरान मुंडराडीह के पास विपरीत दिशा से आ रही मारुति ओमिनी कार संख्या जेएच 11 एए_2748 में सीधी टक्कर हो गई. इस हादसे में ओमिनी कार का चालक छोटू यादव घायल हो गया. वह बिहार के जमुई जिले के चकाई का रहने वाला है. वह कार लेकर चतरो बाजार से गिरिडीह जा रहा था . बेंगाबाद थाने की पुलिस ने ओमिनी कार को जब्त कर लिया है. घायल चालक का इलाज बेंगाबाद सीएचसी में कराया गया. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=277725&action=edit">यह
भी पढ़ें : गिरिडीह : जिले के 9 पुलिस अधिकारियों का तबादला, कई थाना प्रभारी बदले गए [wpse_comments_template]
गिरिडीह : पिकअप वैन और कार में सीधी टक्कर, कार चालक घायल

Leave a Comment