Tisri (Giridih) : तिसरी थाना क्षेत्र के सिंघो मोड़ के समीप सोमवार की दोपहर एक कार व 18 चक्का वाले ट्रेलर के बीच सीधी टक्कर हो गई. दुर्घटना में कार पर सवार सभी छह लोग बाल-बाल बच गए. उन्हें मामूली चोट आई है. कार के आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है. मिली जानकारी के अनुसार, अर्टिगा कार पर सवार लोग बेंगाबाद से बासोडीह किसी काम से जा रहे थे. रास्ते में सिंघो बाइपास मोड़ के पास गांवा की ओर से आ रहे ट्रेलर ने सामने से टक्कर मार दी. गाडी की रफ्तार धीमी रहने के एक बडा हादसा टल गया.
यह भी पढ़ें : कोल ट्रांसपोर्टिंग कार्य में लगी ऋत्विक, BJR, त्रिवेणी सैनिक कंपनियों में डर का माहौल बनाने के लिए हुई थी NTPC डीजीएम की हत्या