Giridih : जिले के देवरी थाना क्षेत्र के खरगडीहा-खिजुरी मुख्य मार्ग पर चतरोकुरहा गांव के पास इंडिका कार और बाइक की सीधी टक्कर हो गई. जिससे बाइक पर सवार चार युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. स्थानीय लोगों की मदद से घायल युवकों को इलाज के लिए जमुआ रेफरल अस्पताल पहुंचाया गया
एक बाइक पर सवार थे 4 युवक
अस्पताल में इलाज के दौरान 22 वर्षीय उमेश राय की मौत हो गई. बताया जाता हैं कि गावां थाना क्षेत्र के राजोखार गांव के नरेश दास, उमेश राय, राजेंद्र दास और किसुन राय एक ही बाइक पर सवार होकर जमुआ थाना क्षेत्र के पोबी गांव एक शादी समारोह में भाग लेने गया था. रात को शादी समारोह में भाग लेकर सुबह अपने घर राजोखार लौट रहा था. इसी दौरान चितरोकुरहा गांव के पास बाइक इंडिका कार से टकरा गई. जिसमें बाइकसवार सभी लोग घायल हो गये.
लोगों ने बताया की लापरवाही की वजह से हुई है दुर्घटना
घायल 4 लोगों में से एक की मौत हो गयी. जबकि 3 लोगों का जमुआ रेफरल अस्पताल में इलाज चल रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करने से ही सड़क दुर्घटनाओं में वृद्धि हो रही हैं. एक बाइक पर चार युवक का चलना उनकी लापरवाही को दर्शाता है. एक बाइक पर चार युवक सवार नहीं होते तो शायद ये दुर्घटना नहीं होती. घटना के बाद इसकी जानकारी थाना को दे दी गई है. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है.