Giridih : गिरिडीह जिले के गावां-तिसरी मुख्य पथ पर गड़ासोत के समीप रविवार की देर रात सवारियों से भरी एक ऑटो और ट्रक में सीधी टक्कर हो गई. टक्कर से घटनास्थल पर ही एक की मौत हो गई. वहीं 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये.
इसे भी पढ़ें – एडिटर्स गिल्ड ने कहा, नये डिजिटल मीडिया नियम प्रेस की आजादी के खिलाफ, वापस ले सरकार
ट्रक चालक ट्रक लेकर मौके से फरार
घटना के बाद ट्रक चालक ने ट्रक को लेकर मौके से फरार हो गया. वहीं ऑटो चालक ऑटो छोड़कर फरार हो गया. बता दें कि पिहरा के खेरडा में अखिल भारतीय भुइयां समाज द्वारा माता शबरी की जयंती समारोह का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम में भाग लेकर 8 से 10 लोग ऑटो पर सवार होकर वापस अपने घर तिसरी थाना क्षेत्र के पलमरुआ के सठनाल भुइयां टोली लौट रहे थे.
इसे भी पढ़ें –राफेल बनाने वाली कंपनी डसॉल्ट के मालिक फ्रांसीसी अरबपति ओलिवियर डसॉल्ट की हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मौत
घटनास्थल पर मौके पर 1 व्यक्ति की मौत
इसी क्रम में गड़ासोत के समीप सामने से आ रही ट्रक से टेम्पू की सीधी टक्कर मार दी. जिसके घटनास्थल पर ही एक व्यक्ति ने मौत हो गयी. वहीं चार से ज्यादा लोग घायल हो गये.
इसे भी पढ़ें –International Women’s Day 2021: पति का सपना था राजनीति करूं, सास-ससुर के सहयोग से परिवार और राजनीति दोनों देखी
पुलिस घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया
घटना की सूचना तुरंत गावां पुलिस को दी गई. वहीं स्थानीय लोगों ने राष्ट्रीय एंबुलेंस सेवा 108 की मदद से सभी घायलों को गांवा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया. जहां सभी का प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल गिरिडीह रेफर कर दिया गया है. मृतक व सभी घायल पलमरुआ के सठनाल के ही हैं. मृतक की पहचान कमल मुशहर के रूप में हुई है. वहीं घायलों में सठनाल निवासी 70 साल के बासो मुशहर, 45 वर्षीय सागर मुशहर, 35 वर्षीय नकुल मुशहर और भगवतिया देवी के रूप में हुई है.
इसे भी पढ़ें –आज से शुरू होगा संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण, विधानसभा चुनावों की वजह से छोटा हो सकता है सत्र