(Giridih)- नवडीहा ओपी अंतर्गत लताकी के पास दो बाइकों की सीधी टक्कर में तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना 3 अप्रैल देर रात की है. तीनों युवक बाइक संख्या जेएच 11 आर 7585 से घर लौट रहे थे. इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही एक बाइक से सीधी टक्कर हो गई. टक्कर के बाद घायल अवस्था में दो युवकों को गिरिडीह सदर अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए धनबाद रेफर कर दिया गया. धनबाद ले जाने के दरम्यान रास्ते में ही दो युवकों की मौत हो गई. सदर अस्पताल में दोनों शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों क सौंप दिया गया. दोनों की आकस्मिक">https://www.etvbharat.com/hindi/jharkhand/city/giridih/three-died-in-road-accident-in-giridih/jh20220417200355085085098">आकस्मिक
मौत से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. घर में मातम पसरा है. वहीं तीसरा घायल अन्य बाइक पर सवार थे. गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें रांची के एक अस्पताल में भर्ती किया गया है. [caption id="attachment_302754" align="aligncenter" width="298"]
alt="" width="298" height="300" /> मृतक प्रदीप साव की फाइल फोटो[/caption] दोनों मृतकों और घायल की पहचान कर ली गई है. एक मृतक का नाम नवडीहा ओपी क्षेत्र के चिलगा गांव निवासी चंद्रशेखर साव का पुत्र प्रदीप कुमार साव है. दूसरे मृतक का नाम इसी ओपी क्षेत्र के नावाडीह निवासी हरी राम का पुत्र शंकर राम है. वहीं घायल युवक लताकी गांव का रहने वाला है. दोनों मृतक आपस में अच्छे मित्र थे. बाइक से घर लौट रहे थे. इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही एक बाइक से सीधी टक्कर हो गई. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=302192&action=edit">यह
भी पढ़ें : गिरिडीह : जंगली सुअर के हमले में घायल व्यक्ति ने तोड़ा दम [wpse_comments_template]

Leave a Comment