Jamua (Giridih) : पंडित दीनदयाल उपाध्याय विचार संघ युवा मोर्चा के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष गौतम कुमार पांडेय ने रेल मंत्री से गिरिडीह जिले से सूरत के लिए सीधी ट्रेन चलाने की मांग की है. वह गुरुवार को जमुआ में मीडिया से बात कर रहे थे. कहा कि गिरिडीह जिले से हजारों प्रवासी मजदूर गुजरात के सूरत में रोजगार के लिए आना–जाना करते हैं.बावजूद इसके जिले के रेलवे स्टेशन पारसनाथ, हजारीबाग रोड, यहां तक कि कोडरमा से भी सूरत के लिए कोई ट्रेन नहीं है. हावड़ा-मुंबई मेल ट्रेन में सूरत के लिए एक बोगी जुड़ती है, लेकिन 6 माह में भी रिजर्वेशन का नंबर नहीं आता है. लिहाजा, गिरिडीह जिले के प्रवासी मजदूरों को कठिनाइयों के बीच सूरत का सफर करना पड़ता है. उन्होंने कहा कि मोर्चा ने पहले भी रेल मंत्री से इस दिशा में सार्थक पहल करने की मांग की थी. लेकिन उस पर अब तक विचार नहीं किया गया. उन्होंने चेतावनी दी कि यदि मांग पर जल्द विचार नहीं किया गया, प्रवासी मजदूरों के साथ आगामी 5 मार्च को हावड़ा–दिल्ली रेलखंड के कोडरमा स्टेशन पर अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया जाएगा. प्रेस वार्ता में मोर्चा के संतोष कुमार वर्मा, ललन कुमार वर्मा, कामदेव प्रसाद कुशवाहा, चिंतामणि वर्मा, मनोहर वर्मा शामिल थे.
यह भी पढ़ें : 30 लाख रुपये में सीट बेचने की साजिश के आरोपों बीच CGL का रिजल्ट जारी किया गयाः बाबूलाल