Giridih : सदर अस्पताल में 8 अगस्त को दिव्यांगता जांच शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में जिले के विभिन्न प्रखंडों से बड़ी संख्या में दिव्यांग अपनी जांच कराने आए. गौरतलब है कि महीने के हर 8 और 25 तारीख को सदर अस्पताल में दिव्यांगता जांच शिविर का आयोजन किया जाता है. जांच शिविर के लिए चिकित्सकों की 3 सदस्यीय बोर्ड गठित की गई थी. बोर्ड में डॉक्टर राजीव कुमार, डॉ दीपक कुमार और डॉ फजल अहमद शामिल थे. शिविर में कुल 60 लोगों की जांच की गई. बोर्ड की सिफारिश पर ही दिव्यांग का प्रमाण पत्र निर्गत किया जाता है. उन्ही प्रमाणपत्र के आधार पर उन्हें सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ मिलता है. यह">https://lagatar.in/giridih-on-the-fourth-and-last-monday-of-sawan-there-was-an-influx-of-shiva-devotees-in-the-pagodas/">यह
भी पढ़ें : गिरिडीह : सावन की चौथी व अंतिम सोमवारी पर शिवालयों में शिवभक्तों का लगा तांता [wpse_comments_template]
गिरिडीह : सदर अस्पताल में लगा दिव्यांगता जांच शिविर, बड़ी संख्या में पहुंचे लोग

Leave a Comment