Gandey (Giridih) : गांडेय प्रखंड के उदयपुर पंचायत भवन में बुधवार को संस्था अभिव्यक्ति फाउंडेशन ने ग्रामीणों के साथ बैठक की. बैठक में जल, जंगल, जमीन बचाने पर चर्चा की गई. ग्रामीणों को बताया गया कि जंगल में बहुत तरह की जड़ी-बूटियां मिलती हैं. जिसके बारे में जानकारी प्राप्त कर कई प्रकार के रोगों से बचाव किया जा सकता है. जंगलों को बचाकर जड़ी-बूटियों का लाभ उठा सकते हैं. ज्ञता हो कि संस्था गांडेय प्रखंड के उदयपुर, करीबंक व फूलची पंचायत में संस्था विकास के कार्य कर रही है. प्रखंड को-ऑर्डिनेटर भीम सिंह ने बताया कि इन पंचायतों में किसानों को आय बढ़ाने के लिए प्रशिक्षण देकर उन्नत बीज उपलब्ध कराया जा रहा है. गांवों में शुद्ध पेयजल के लिए छोटी- छोटी जल मीनारों का निर्माण किया गया है. मौके पर उप मुखिया त्रिपुरारी वर्मा, वार्ड सदस्य जीवन मुर्मू, सुधरी हेंब्रम, सरिता कुमारी सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे. यह भी पढ़ें : सरहुल">https://lagatar.in/sarhul-festival-pahan-reached-every-house-wished-happiness-and-prosperity-by-digging-sarai-flower/">सरहुल
महापर्व: घर-घर पाहन पहुंचे, सरई फूल खोंसकर की सुख-समृद्धि की कामना
गिरिडीह : ग्रामीणों के साथ फाउंडेशन की बैठक में जल-जंगल-जमीन बचाने पर चर्चा

Leave a Comment