Search

गिरिडीह : नागरिक विकास मंच की बैठक में उसरी नदी के बचाव पर चर्चा

Giridih : नागरिक विकास मंच की एक बैठक 5 सितंबर को बेड़ा में मंच के संरक्षक ललन सिन्हा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई. बैठक को संबोधित करते मंच के संयोजक सह सेवानिवृत्त इंजीनियर विनय कुमार सिंह ने कहा कि गिरिडीह की लाइफ लाइन नदी उसरी का अस्तित्व आज खत्म होता जा रहा है. इसके बचाव के लिए मंच ने जिला प्रशासन को 6 सूत्री मांग पत्र सौंपा था. लेकिन केवल आश्वाशन मिलता रहा. कहा कि हमारी मांगों में नदी के ऊपरी भाग में वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण करना, नगर क्षेत्र में बालू उठाव पर रोक लगाने, नदी में छोटे-छोटे छलका डैम का निर्माण करने, जॉगिंग पार्क व विद्युत शवदाह गृह का निर्माण, नदी का सीमांकन कर अतिक्रमण को रोकना, नदी के दोनों ओर पौधारोपण करना आदि शामिल हैं. नये उसरी पुल का निर्माण जल्द कराने की मांग की गई. साथ ही बोड़ो से नये कार्मेल स्कूल होकर मथाडीह तक जाने वाली जर्जर सड़क को जल्द मरम्मत कराने की मांग की गई. बैठक में अनियमित बिजली आपूर्ति पर भी आक्रोश जताया गया. बैठक में मंच के उपाध्यक्ष धरणीधर प्रसाद और राजवंश सिंह ने कहा कि संबंधित अधिकारियों से मिलकर समस्याओं के निदान करने की मांग की जायेगी. बैठक के दौरान 21 सदस्यीय संचालन समिति का गठन किया गया. बैठक में विपिन सिन्हा, बासुदेव राम चंद्रवंशी, धर्मेंद्र राय, दिलीप दास, रामदुलार पांडेय, मो.नसीम, रामेश्वर पंडित आदि मुख्य रूप से मौजूद थे. यह">https://lagatar.in/giridih-meeting-of-panchayat-representatives-of-bangabad-regarding-the-demand-for-road-repair/">यह

भी पढ़ें : गिरिडीह : सड़क मरम्मत की मांग को लेकर बेंगाबाद के पंचायत प्रतिनिधियों की बैठक [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp