Search

गिरिडीह : गावां में किसानों के बीच 9.30 लाख रुपए कृषि ऋण का वितरण

Gawan (Giridih) : गावां पंचायत भवन में मंगलवार को झारखंड स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक की ओर से केसीसी ऋण वितरण शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में सेरुआ पैक्स से जुडे 13 किसानों के बीच 9 लाख 30 हजार रुपए का कृषि, ऋण वितरित किया गया. कार्यक्रम में झारखंड राज्य सहकारी बैक लिमिटेड की अध्यक्ष विभा सिंह बतौर मुख्य अतिथि शरीक हुईं. बैंक मैनेजर ने मोमेंटो व खरसान प्रबंधक सुमित्रा देवी ने पौधा भेंटकर उनका स्वागत किया. विभा सिंह ने कहा कि किसान धरती के भगवान हैं. किसान अन्न का उत्पादन नहीं करेंगें तो जीवन संभव नहीं है. आज खेती घाटे का काम बन गई है. किसानों की बेहतरी के लिए सरकार व बैंक ने कई योजनाएं शुरू की हैं. इसमें किसान क्रेडिट कार्ड योजना महत्वपूर्ण है. उन्होने कहा कि डेढ़ साल पहले जब उन्होंने अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी संभाली थी तब बैंक 90 करोड़ के घाटे में चल रहा था. उन्होंने इसे एक चुनौती के रूप में लिया और अल्पकाल में ही बैंक को घाटे से उबारते हुए 80 करोड़ के मुनाफे तक ले आईं. बैंक, किसान, नाबार्ड से पैक्सों को जोड़ा जा रहा है. किसानों को शून्य प्रतिशत ब्याज पर ऋण मिल सके इसके लिए वह लगातार प्रयासरत हैं. मौके बैंक मैनेजर राजीव रंजन, नंदलाल प्रसाद, ललित पांडेय, अरविंद गुप्ता, राजन सिंह, रंजीत मिस्त्री, सुधा देवी, विनय यादव, भीम रविदास, राजकुमार सिंह, प्रसादी पंडित, सुधीर राणा समेत अन्य लोग मौजूद थे. यह भी पढ़ें : Apple">https://lagatar.in/be-alert-if-you-are-using-apple-phone-warning-issued/">Apple

का फोन इस्तेमाल कर रहे हैं तो हो जाएं अलर्ट, चेतावनी जारी
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q

Twitter (X): https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN

google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp