Jamua (Giridih) : जमुआ के उत्क्रमित मध्य विद्यालय, कुसैया में बुधवार को छात्र-छात्राओं के बीच साइकिल का वितरण किया गया. विद्यालय में पढ़ने वाले कक्षा 8वीं के एससी, बीसी, अल्पसंख्यक समुदाय के 32 छात्र-छात्राओं को साइकिल दी गई. साथ ही होली के अवसर पर बच्चों के लिए भोजन की व्यवस्था ळरह की गई थी. समारोह में प्रधानाध्यापक विनोद राम गुप्ता, एसएमसी के अध्यक्ष भीमलाल रविदास, सहायक शिक्षक राजेश कुमार, अरविंद कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे. यह भी पढ़ें : इरफान">https://lagatar.in/irfan-ansari-handed-over-appointment-letters-to-166-newly-appointed-employees-said-10-thousand-appointments-will-be-made-in-the-health-department/">इरफान
अंसारी ने 166 नवनियुक्त कर्मियों को सौंपा नियुक्ति पत्र, कहा – स्वास्थ्य विभाग में होगी 10 हजार नियुक्तियां
गिरिडीह : जमुआ में विद्यार्थियों के बीच साइकिल का वितरण

Leave a Comment