Search

गिरिडीह : अहिल्यापुर आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों के बीच स्वेटर का वितरण

Gandey (Giridih) : गांडेय प्रखंड के अहिल्यापुर आंगनबाड़ी केंद्र में शनिवार को बच्चों के बीच स्वेटर का वितरण किया गया. ज्ञात हो कि राज्य में संचालित सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में नामांकित बच्चों को ठंड से बचाव के लिए सरकार की ओर से स्वेटर दिया जाना है. इसी के तहत शनिवार को अहिल्यापुर आंगनबाड़ी केंद्र में पंचायत समिति सदस्य मोहन हाजरा ने करीब 45 बच्चों के बीच स्वेटर का वितरण किया. मौके पर सेविका अनु कुमारी,सहायिका उर्मिला देवी सहित अन्य लोग मौजूद थे. यह भी पढ़ें : बदला-बदला">https://lagatar.in/view-house-will-look-like-revenge-issue-of-cgl-and-infiltration-will-also-be-heard-in-special-session/">बदला-बदला

सा दिखेगा सदन का नजारा, विशेष सत्र में CGL और घुसपैठ का मुद्दा भी गूंजेगा
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp