Search

गिरिडीह : बाबूलाल के गढ़ धनवार से शुरू हुई ज़िला कांग्रेस की गौरव यात्रा

Giridih : गिरिडीह जिला कांग्रेस ने 9 अगस्त को आज़ादी की गौरव यात्रा की शुरुआत बाबूलाल मरांडी के गढ़ धनवार से की. छह दिवसीय गौरव यात्रा का आगाज़ कांग्रेस भवन में कांग्रेसी नेता पुनीत राय की तस्वीर पर माल्यार्पण के साथ किया गया. बड़ी संख्या में जुटे कांग्रेसियों ने पुराने दिनों की याद ताजा की. साथ ही कांग्रेस को एक बार फिर ऊंचे मुकाम पर ले जाने का संकल्प लिया. कांग्रेस आश्रम से यात्रा की शुरुआत के बाद गांधी चौक पर बाबासाहेब अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पदयात्रा को आगे बढ़ाया गया. कांग्रेस के योगदान को नहीं किया जा सकता कम कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष नरेश वर्मा ने कहा आजादी के 75 वर्ष पूरे हो चुके हैं और इसी गौरव गाथा का बखान करने के लिए कांग्रेस कार्यकर्ता पदयात्रा के लिए निकले हैं. वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सतीश केडिया ने कहा 1857 में भड़की चिंगारी को अंग्रेजों ने बहुत बेदर्दी से दबा दिया था. पर 1885 के बाद कांग्रेस ने इस आंदोलन की कमान संभाली और 1942 में महात्मा गांधी ने करो या मरो, अंग्रेजों भारत छोड़ो का नारा दिया. जो सारे भारत में फैल गया और अंग्रेजों को बहुत जल्द भारत छोड़ना पड़ा. उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता आंदोलन में कांग्रेसियों के योगदान को युवा पीढ़ी पूरी तरह से नहीं जानती और कुछ लोग इस योगदान को मिटाना चाहते हैं. कहा कि नेहरू, सुभाष,पटेल का देश है. आज की पीढ़ी को बताने के लिए यह गौरव यात्रा निकाली जा रही है. कांग्रेसी नेता अजय सिन्हा ने कहा कि भाजपा लाख कोशिश कर ले पर देश की आजादी में कांग्रेस के योगदान को कम नहीं किया जा सकता. कार्यक्रम को आनंद कुमार वर्मा, अशोक विश्वकर्मा, समीर चौधरी, राजेश सूरी, राजेंद्र देव, परेश नाथ मिश्रा, सच्चिदानंद सिंह ने भी संबोधित किया. इस मौके पर दर्जनों लोगों ने भाजपा को छोड़ धनवार के प्रमुख गौतम सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस का दामन थामा. कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रमोद चौधरी, निरंजन तिवारी, मनोज राय, निरंजन राय, प्रमोद राय, राहुल कुमार, संजय कुमार, संजय पासवान, नारायण रविदास सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे. यह">https://lagatar.in/giridih-resolve-to-strengthen-the-organization-on-the-foundation-day-of-youth-congress/">यह

भी पढ़ें : गिरिडीह : युवा कांग्रेस की स्थापना दिवस पर संगठन को मजबूत बनाने का संकल्प [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp