Search

गिरिडीह जिला 12 से 14 वर्ष के बच्चों के टीकाकरण में लक्ष्य से पीछे

Giridih : गिरिडीह (Giridih)- 12 से 14 आयु वर्ग वाले बच्चों के कोविड टीकाकरण अभियान में गिरिडीह को अपेक्षित सफलता नहीं मिल पाई है. 1 लाख 18 हजार लक्ष्य के विपरीत 12 हजार 500 बच्चों को दूसरी डोज दी गई है. 16 मार्च 2022 से अभियान की शुरूआत हुई थी. 28 दिनों के अंतराल पर 12 से 14 साल के बच्चों को कार्वेवैक्स के दो टीके लगाए जाएंगे. जिले में टीके का पहला डोज 45 हजार 450 और दूसरा डोज 12 हजार बच्चों को ही दिया पाया है. निर्धारित लक्ष्य का यह मात्र 38% ही है. गावां प्रखंड फिसड्डी 12 से 14 आयु वर्ग के टीकाकरण में गावां प्रखंड फिसड्डी साबित हुआ है. प्रखंड में 5457 वैक्सीन लगाने का लक्ष्य निर्धारित है. अब तक 132 बच्चों को ही दोनों डोज लग पाई है. बिरनी प्रखंड में 8426 वैक्सीन लगाने के लक्ष्य के विपरीत 1733 बच्चों को पहला डोज और 183 बच्चों को दूसरा डोज लगा है. पीरटांड़ प्रखंड में 437, राजधनवार प्रखंड में 476 बेंगाबाद प्रखंड में 599 बच्चों को दोनों डोज लगे हैं. अन्य प्रखंडों की तुलना में बगोदर प्रखंड की स्थिति थोड़ी बेहतर है. इस प्रखंड में 14 हजार बच्चों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य है, जिसमें 2237 बच्चों को टीके के दोनों डोज लग चुके हैं. टीकाकरण को लेकर चलाया जा रहा जागरूकता अभियान सिविल सर्जन डॉ. एसपी मिश्रा ने कहा कि टीकाकरण को लेकर लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. ग्रामीणों से डर और झिझक छोड़कर बच्चों को टीके लगवाने का आग्रह किया जा रहा है. कोरोना से बचाव की सबसे बड़ी कवच वैक्सीन है. लोगों को अपने बच्चों को हर हाल में टीके लगवाने चाहिए. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=353174&action=edit">यह

भी पढ़ें : गिरिडीह : धनेश्वर मंडल के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता-हफीजुल [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp