Search

गिरिडीह : हर्षोल्लास से मनाई गई दीपावली, मां लक्ष्मी की हुई पूजा

Giridih :  दीपावली 24 अक्टूबर को जिले में धूमधाम से मनाई गई. लोगों ने सायंकाल अपने-अपने घरों में दीपक जलाए तथा मां लक्ष्मी की पूजा-अर्चना की. लोगों ने देर रात तक आतिशबाजी की. घरों से लेकर दुकानों, प्रतिष्ठानों और फैक्ट्रियों में रंग-बिरंगे लाइटें जलाई गई. बांग्ला भाषियों ने मकतपुर बांग्ला स्कूल में मां काली की तीन प्रतिमाएं स्थापित कर पूजा-अर्चना की. पहली प्रतिमा तारापीठ की मां तारा, दूसरी प्रतिमा कोलकाता काली घाट की मां काली और तीसरी प्रतिमा श्यामा काली की थी. पूजा आयोजन समिति ने बताया कि यहां विगत 25 वर्षों से पूजा होती आ रही है. श्रद्धालु मां का दर्शन करने आते हैं. बनियाडीह में भी सेंट्रल पूजा कमेटी ने मां काली की प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना की. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=453268&action=edit">यह

भी पढ़ें : गिरिडीह : मधुमक्खियों के काटने से महिला की मौत [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp