Giridih : सदर अस्पताल में शनिवार 8 अप्रैल को आयोजित दिव्यांग शिविर में कुल 72 मरीजों की जांच की गई. इनमें मानसिक, नेत्र व शारीरिक रूप से विकलांग शामिल थे. सिविल सर्जन के निर्देश पर उपाधीक्षक डॉ.एपीएन देव ने शिविर के लिए 3 सदस्यीय टीम का गठन किया था. टीम में डॉ.रवि महर्षि, डॉ.फजल अहमद और नेत्र सर्जन डॉ.वीरेंद्र कुमार शामिल थे.
डॉक्टरों की लेटलतीफ़ी से लोगों को हुई परेशानी
दिव्यांग शिविर में डॉक्टर रवि महर्षि सुबह 8 बजे पहुंच गए. वहीं मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉक्टर फज़ल अहमद व डॉक्टर वीरेंद्र कुमार देर से पहुंचे. डॉ.अहमद 12:30 बजे और डॉक्टर वीरेन्द्र कुमार दोपहर 1:30 बजे सदर अस्पताल पहुंचे. चिकित्सकों की लेटलतीफी के कारण मरीजों को कई घंटे इंतजार करना पड़ा. जानकारी के अनुसार जांच के डेढ़ माह बाद दिव्यांगता सर्टिफिकेट दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें : गिरिडीह : सदर अस्पताल में असिस्टेंट कर रहे मरीज़ों के आंखों की जांच