Search

गिरिडीह : दूसरे दलों के दर्जनों कार्यकर्ता झामुमो में शामिल

Dumri (Giridih) : डुमरी के बेरमो मोड़ स्थित झामुमो के चुनाव कार्यालय में शनिवार को दूसरे दलों के दर्जनों कार्यकर्ता झामुमो में शामिल हुए. डुमरी विधानसभा सीट से झामुमो प्रत्याशी सह राज्य की मंत्री बेबी देवी के पुत्र अखिलेश महतो उर्फ राजू ने कुलगो दक्षिणी व पोरैया पंचायत से पार्टी में शामिल होने वाले नए सदस्यों का स्वागत झामुमो का पट्टा पहनाकर किया. झामुमो की सदस्यता लेने वालों में संजय कुमार महतो, शम्भू पंडित, पिंटू पंडित, परमेश्वर पंडित, रोशन भगत, संजीत शर्मा, सूरज पंडित, प्रवीण कुमार महतो, बासुदेव कुमार आदि शामिल हैं. सभी ने कहा कि हमलोग पंचायत में विकास के बेहतर काम देख झामुमो में शामिल हुए हैं. यह भी पढ़ें : पीएम">https://lagatar.in/pm-modis-road-show-soldiers-will-be-deployed-on-375-roads-and-174-buildings-for-security-arrangements/">पीएम

मोदी का रोड शो: सुरक्षा व्यवस्था को लेकर 375 रास्तों और 174 बिल्डिंग पर होंगे जवान तैनात
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp