Giridih : चुनावी मौसम में नेता और कार्यकर्ताओं का पाला बदलने का सिलसिला शुरू हो गया है. गिरिडीह के शिव मोहल्ला स्थित एक होटल में मंगलवार को आयोजित समारोह में भाजपा नेता गौरव विश्वकर्मा, गौतम भदानी व डब्लू यादव के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ताओं ने पार्टी से इस्तीफा देकर झामुमो की सदस्यता ग्रहण की. गिरीडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने सभी को माला व झामुमो का पट्टा पहनाकर पार्टी में स्वागत किया. मौके पर झामुमो जिला अध्यक्ष संजय सिंह, सुमित कुमार, अजीत कुमार पप्पू,शाहनवाज अंसारी, सुमन सिन्हा, नगर अध्यक्ष रॉकी सिंह, गोपाल शर्मा आदि मौजूद थे. सभी युवाओं ने सदर विधायक के कार्यों का समर्थन करते हुए उन्हें पुनः विधायक बनाने का संकल्प लिया.
यह भी पढ़ें : जनता के दिलों में भगवान बनने का भ्रम न पालें हेमंत सोरेनः बाबूलाल
[wpse_comments_template]