Giridih : जिले के सरिया प्रखंड मुख्यालय में 5 करोड़ की लागत से तैयार पेयजलापूर्ति योजना पर ग्रहण लग गया है. दो वर्षों से पानी की सप्लाई नहीं होने पर लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है. सरिया अस्पताल परिसर में ग्रामीण पेयजलापूर्ति योजना के तहत वर्ष 2008 में पानी टंकी का निर्माण करवाया गया था. कई वर्षों तक पेयजलापूर्ति की गई, लेकिन पिछले दो वर्षो से पानी की सप्लाई पूरी तरह बंद है. यह पानी टंकी अब शोभा की वस्तु बनकर रह गया है. सरिया को पिछले वर्ष नगर पंचायत का दर्जा दिया गया. इसके बाद भी यह क्षेत्र उपेक्षित है. पानी टंकी बना शोभा की वस्तु बराकर नदी से पानी का उठाव कर सरिया में सप्लाई किया जाता था. सरिया बाजार, कोवडिया, ठाकुरबाड़ी, बालीडीह, चंद्रमारनी, दलित टोला, कलाली रोड, शिव मोहल्ला, डाकबंगला रोड, स्टेशन रोड सहित कई मोहल्लों में पाइप के जरिए पेयजलापूर्ति की जाती थी. पेयजलापूर्ति नहीं होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इसके अलावा सरिया बाजार के झंडा चौक में भी बना पानी टंकी बेकार पड़ा है. इससे पानी सप्लाई पर पहल नहीं की जा रही है. बराकर नदी में पानी सप्लाई के लिए लगाया गया मोटर भी जल चुका है. पेयजलापूर्ति काम में लगे तीन कर्मचारियों को भी पिछले दो वर्षो से मानदेय नहीं मिला है. मानदेय नहीं मिलने के कारण कर्मचारी भी भुखमरी के कगार पर हैं. जिला परिषद सदस्य सह आजसू नेता अनूप कुमार पांडेय ने बताया कि पीएचडी विभाग की उदासीनता के कारण पेयजलापूर्ति बाधित है. विभाग के अधिकारियो से कई बार संपर्क किया गया, लेकिन चालू करने की दिशा में पहल नहीं की गई. उन्होंने कहा कि एक महीना के अंदर पेयजलापूर्ति चालू नहीं किया गया तो आजसू जोरदार आंदोलन छेड़ेगी. स्थानीय भाकपा माले विधायक विनोद कुमार सिंह ने कहा कि विभागीय लापरवाही के कारण पेयजलापूर्ति बाधित है. इस मामले में संबंधित विभाग के मंत्री से बातचीत की जाएगी. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=210927&action=edit">यह
भी पढ़ें : गिरिडीह : बिजली कटौती से उबाल, जेएमएम ने दी आंदोलन की चेतावनी [wpse_comments_template]
गिरिडीह : पानी टंकी से नहीं की जा रही पेयजल आपूर्ति, लोग परेशान

Leave a Comment