हुटटी बाजार स्टैंड से डुमरी, इसरी, पारसनाथ के लिए चलती है छोटी गाड़ियां
हुटटी बाजार स्टैंड से पारसनाथ, इसरी और डुमरी के लिये दो दर्जन से अधिक मारुति ओमनी गाड़ी चलती है. इनमें अधिकांश गाड़ियां पारसनाथ और डुमरी की होती है. शेष गाड़ियां गिरिडीह की हैं. गाड़ियों के लिए दो-चार एजेंट भी हैं. इसके बावजूद ड्राइवरों को परेशान किया जा रहा है. दिन भर अपराधिक तत्व के लोग गाड़ियों के सामने मंडराते रहते हैं.हर खेप में 20 से 30 रूपये की उगाही
डुमरी के चालक विकास कुमार ने बताया कि हर खेप में ड्राइवरों से कभी 20 तो कभी 30 रूपये जबरन वसूला जा रहा है. रुपये नहीं देने पर मारपीट करने पर उतर जाते हैं. विकास कुमार ने कहा कि रंगदारी के अलावा और भी कई तरह उन्हें परेशान किया जाता है. कहा कि हमलोग रात के एक-दो बजे से ही गाड़ी खड़ी कर सोये रहते हैं ताकि सुबह की पहली खेप उन्हें मिल सके. लेकिन ये लोग उन्हें पीछे कर गिरिडीह की गाड़ियों को जबरन पहले भेज देते हैं. कभी-कभी तो गाड़ी में बैठे सवारी को भी उतार देते हैं.पुलिस भी नहीं करती ठोस कार्रवाई
एजेंट सुनील कुमार ने कहा कि इन शरारती तत्वों के कारण उन्हें भी काफी नुकसान होता है. कई बार पुलिस से इसकी शिकायत की पर कोई फायदा नहीं हुआ. पुलिस के आते ही सभी भाग जाते हैं. और जब पुलिस चली जाती है तो फिर से वो लौट आते हैं. यह">https://lagatar.in/giridih-sanitation-system-in-the-city-deteriorated-due-to-the-strike-of-corporation-workers/">यहभी पढ़ें : गिरिडीह : निगम कर्मियों की हड़ताल से शहर में सफाई व्यवस्था खस्ताहाल [wpse_comments_template]

Leave a Comment