पानी निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं
स्थानीय लोगों का कहना है कि मैदान से पानी निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं है. जिसके कारण अक्सर बारिश के बाद झंडा मैदान पानी-पानी हो जाता है. खिलाड़ियों ने कई बार उपायुक्त को आवेदन देकर झंडा मैदान से पानी की निकासी की उचित व्यवस्था करने की मांग की है. लेकिन अब तक निकासी की व्यवस्था नहीं हो सकी है. एक बार जलजमाव होने के बाद इसे सूखने में दो से तीन दिन लग जाता है. सबसे ज्यादा दिक्कत खिलाड़ियों को होती है.लगातार उपेक्षित हो रहा है झंडा मैदान
बता दें कि इसी झंडा मैदान में हर गणतंत्र दिवस और स्वतंत्रता दिवस पर जिला प्रशसान का मुख्य समारोह आयोजित होता था. दोनों मौकों पर उपायुक्त यहीं झंडोत्तोलन करते थे. लेकिन अब इस कार्यक्रम का आयोजन गिरिडीह स्टेडियम में किया जाता है. उसके बाद से यह झंडा मैदान लगातार उपेक्षित होता जा रहा है. ">https://lagatar.in/giridih-beneficiaries-accused-the-dealer-of-rigging-in-distribution-of-ration/">यह भी पढ़ें : गिरिडीह : डीलर पर राशन वितरण में धांधली का आरोप लाभुकों ने लगाया [wpse_comments_template]

Leave a Comment