Giridih : 19 अगस्त को देर रात तक हुई मूसलाधार बारिश से कहीं खुशी कहीं गम है. किसानों के चेहरे खिल उठे हैं. वहीं शहर का झंडा मैदान तालाब में तब्दील हो गया है. तेज हवा के साथ हुई बारिश से जिले के कई इलाकों में बिजली गुल है. खेतों में लगे धान के बिचड़े में जान आ गई है. खेतों में पानी जमा है. अब किसान धनरोपणी कर पाएंगे. युवा किसान खुर्शीद अनवर हादी ने बताया कि मानसून की बारिश समय से नहीं होने पर धनरोपणी में देरी हुई. सावन माह वैसे ही निकल गया. किसान बारिश की आस देखते रहे. पर्याप्त बारिश नहीं हुई. अब जाकर खेती लायक बारिश हुई है. भदई फसल में जान लौट आई है. बारिश के कारण गिरिडीह शहर स्थित झंडा मैदान तालाब में तब्दील हो गया है. मैदान में पानी जमा है. जिल निकासी की व्यवस्था नहीं रहने से पानी निकल नहीं रहा है. इस मैदान में खिलाड़ी अभ्यास करने सुबह- शाम आते हैं. मॉर्निंग वॉक करने के लिए भी लोग इस मैदान में आते हैं. बरगंडा निवासी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि मैदान में पानी जमा रहने से खिलाड़ी और मॉर्निंग वॉक करने वाले नहीं आए. उन्होंने जिला प्रशासन से इस मैदान में जल निकासी व्यवस्था करने की मांग की है. इस बारिश ने नगर निगम की भी पोल खोलकर रख दी है. नालों की सफाई नहीं होने से गंदा पानी जमा है. कई जगह नालों का पानी सड़क पर भी बहने लगा. नगर निगम के डिप्टी मेयर प्रकाश सेठ ने बताया कि टूटे नालियों की जल्द मरम्मत होगी. तेज हवा के साथ बारिश होने से बेंगाबाद के छछंडो और भंवरडीह पवार सब स्टेशन से दर्जनों गांवों में बिजली आपूर्ति बाधित है. बिजली नहीं मिलने से ग्रामीण परेशान हैं. ग्रामीणों ने अविलंब बिजली आपूर्ति की मांग की है. बिजली विभाग के एसडीओ देशराज से संपर्क साधने की कोशिश की गई, लेकिन उनका मोबाइल स्विच ऑफ मिला. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=393425&action=edit">यह
भी पढ़ें : गिरिडीह : वेंडर जोन में शिफ्ट होने को सब्जी विक्रेता तैयार नहीं, निगम बेबस [wpse_comments_template]
गिरिडीह : मूसलाधार बारिश से कहीं खुशी कहीं गम, किसानों के चेहरे खिले

Leave a Comment