Search

गिरिडीह : मूसलाधार बारिश से धान व भदई फसल में आई जान, किसान खुश

Giridih : 28 अगस्त को हुई  मूसलाधार बारिश से धान व भदई फसल में जान आ गई है. खेतों और जलाशयों में लबालब पानी भरा है. बारिश से किसानों ने राहत की सांस ली है. गिरिडीह शहरी क्षेत्र में चौक-चौराहों पर जलजमाव है. नाले का पानी सड़क के ऊपर से बह रहा है. युवा किसान खुर्शीद अनवर हादी ने बताया कि किसान अभी भी धनरोपनी में जुटे हैं. धान समेत अन्य फसलों के लिए यह बारिश फायदेमंद है. एक अन्य किसान हरिहर वर्मा ने बताया कि हर सप्ताह ऐसी बारिश होने से फसलों को फायदा होगा. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=401870&action=edit">यह

भी पढ़ें : गिरिडीह : प्रश्न मंच प्रातियोगिता में 504 प्रतिभागियों ने लिया भाग [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp