Dumri (Giridih) : डुमरी की प्रखंड प्रमुख ऊषा देवी झामुमो में शामिल हो गई हैं. राज्य की मंत्री और डुमरी विधानसभा उपचुनाव में इंडिया गठबंधन की उम्मीदवार बेबी देवी के नामांकन के बाद 17 अगस्त को केबी उच्च विद्यालय मैदान में आयोजित मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की सभा के पर उन्होंने झामुमो की सदस्यता ग्रहण की. बेबी देवी ने उन्हें पार्टी का पट्टा पहनाकर झामुमो में शामिल कराया. प्रमुख ने कहा कि वह बेबी देवी को विजयी बनाने के लिए पूरी निष्ठा के साथ प्रयास करेंगी. यह भी पढ़ें :">https://lagatar.in/giridih-all-8-nominations-valid-in-dumri-by-election/">
गिरिडीह : डुमरी उपचुनाव में सभी 8 नामांकन वैध [wpse_comments_template]
गिरिडीह : डुमरी प्रखंड प्रमुख ऊषा देवी झामुमो में शामिल

Leave a Comment