Search

गिरिडीह : डुमरी एसडीओ ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों संग की बैठक

Dumri (Giridih) : डुमरी अनुमंडल कार्यालय सभागार में मंगलवार को प्रभारी एसडीओ जीतराय मुर्मू ने मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. उन्होंने कहा कि डुमरी विधानसभा क्षेत्र की मतदाता सूची का प्रकाशन 28 अक्टूबर 2024 को हुआ था. बूथवार उसका सत्यापन करना है, ताकि छूटे हुए लोगों का नाम जोड़ा जा सके. कहा कि मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2025 के मद्देनजर मतदान केन्द्रों के भवन में परिवर्तन की आवश्यकता हो तो उसका प्रस्ताव दें. इस पर प्रतिनिधियों ने 2 मतदान केन्द्रों पंचायत भरखर सिंघवाटंड़ में स्थित मतदान केन्द्र को नव प्राथमिक विद्यालय में स्थानांतरित करने व चेगड़ो पंचायत के सेवाटांड़ में नये मतदान केन्द्र का निर्माण करने का प्रस्ताव दिया. राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने सुझाव दिया कि बूथ संख्या 187 व 188 यूएमएस टेंगराकला को एक ही मतदान केन्द्र में स्थानांतरित किया  जाए. साथ ही उक्त मतदान केन्द्र के 480 मतदाताओं के लिए नए बूथ यूएमएस माकन का सृजन किया जाए. इस पर एसडीओ ने सीओ को आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया. साथ ही 18 वर्ष की उम्र पूरी करने वाले युवाओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ने के लिए प्रेरित करने को कहा. बैठक में भाजपा के प्रशांत जायसवाल, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष राजकुमार महतो राजू, राजकुमार पांडेय, आजसू नेत्री यशोदा देवी, प्रखंड अध्यक्ष सतीश महतो, कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष नागेश्वर मंडल, युवा कांग्रेस के जिला महासचिव सरफराज अहमद गुड्डु, डुमरी विधानसभा अध्यक्ष गंगाधर महतो आदि उपस्थित थे. यह भी पढ़ें : चुपचाप">https://lagatar.in/hemant-government-is-quietly-moving-towards-looting-march-pratul-shahdev/">चुपचाप

मार्च लूट की ओर बढ़ रही हेमंत सरकारः प्रतुल शाहदेव
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q

Twitter (X): https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN

google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp