Dumri (Giridih) : डुमरी के कांग्रेस नेता गोपाल भगत का शुक्रवार की रात निधन हो गया. इसी दिन सुबह में उनकी उनकी माता का निधन हुआ था. माता के अंतिम संस्कार के लोग वाराणसी के लिए निकले और इधर गोपाल भगत की तबीयत बिगड़ गई. शाम में उनका निधन हो गया. माता की अंत्येष्टि वाराणसी में, जबकि गोपाल भगत की अंत्येष्टि स्थानीय जमुनिया घाट पर हुई. उनके निधन पर क्षेत्र के वरीय अधिवक्ता इंद्रजीत जायसवाल, भागवत जायसवाल, शम्भू जायसवाल, विकास कुमार जायसवाल,शिवकुमार जायसवाल, भाजपा नेता प्रशांत जायसवाल, जिवाधन महतो, निर्मल जायसवाल, कांग्रेस नेता महेश भगत, नागेश्वर मंडल आदि ने शोक व्यक्त किया है. यह भी पढ़ें : गिरिडीह">https://lagatar.in/giridih-bike-lost-control-and-overturned-while-saving-cattle-two-riders-injured/">गिरिडीह
: मवेशी को बचाने में बाइक अनियंत्रित होकर पलटी, दो सवार जख्मी
गिरिडीह : डुमरी के कांग्रेस नेता गोपाल भगत का निधन

Leave a Comment