Dumri (Giridih) : डुमरी अंचल के नये सीओ शशि भूषण वर्मा ने 14 सितंबर को पदभार संभाल लिया. निवर्तमान सीओ धनंजय गुप्ता ने उन्हें चार्ज सौंप दिया. ज्ञात हो कि सरकार ने राज्य के 106 सीओ की ट्रांसफर-पोस्टिंग की थी. शशि भूषण वर्मा का पदस्थापन डुमरी अंचल में किया गया है. वर्मा इससे पहले भी डुमरी के सीओ रह चुके हैं. कर्मियों ने नए सीओ शशि भूषण वर्मा का बुके देकर स्वागत किया. यह भी पढ़ें :">https://lagatar.in/sunil-kumar-becomes-in-charge-of-rljp-on-giridih-lok-sabha-seat/">
गिरिडीह लोकसभा सीट पर रालोजपा के प्रभारी बने सुनील कुमार [wpse_comments_template]
गिरिडीह : डुमरी के नए सीओ शशि भूषण वर्मा ने पदभार संभाला

Leave a Comment