Search

गिरिडीह : जमुआ के खड़गडीहा देवी मंदिर में 56 वर्षों से हो रही दुर्गापूजा

Jamua (Giridih) : जमुआ प्रखंड के खड़गडीहा स्थित लंगटा बाबा नगरी देवी भक्तों की आस्था का केंद्र है. यहां देवी मंदिर में 56 वर्षों से दुर्गा पूजा धूमधाम से हो रही है. इस मंदिर की स्थापना वर्ष 1966 में हुई थी. तब से आज तक (मंदिर में वैष्णवी पद्धति से पूजा होती आ रही है. यहां शारदीय नवरात्र में दस दिनों तक दुर्गोत्सव की धूम रहती है. इस दौरान हर रोज विशेष पूजा होती र रात्रि में प्रवचन होता है. सप्तमी से दशमी तक चार दिनों तक भव्य मेला और रात्रि में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है. इस बार 11 अक्टूबर को महानवमी तिथि पर डांस खड़गडीहा डांस सीजन 13 का विशेष आयोजन किया जाएगा. एकादशी को विसर्जन शोभायात्रा निकाली जाएगी.

पूजा को भव्य बनाने में जुटी समित

दुर्गोत्सव के सफल आयोजन को लेकर खड़गडीहा मुखिया सुनील कुमार साहू उर्फ पप्पू साव की उपस्थिति में सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति का गठन प्रत्येक वर्ष की भांति इस बार भी किया गया. समिति में अध्यक्ष सत्यनारायण साव, सचिव रवीन्द्र साहू, उप सचिव अनूप कुमार साहू, मीडिया प्रभारी अनूप राम, आशीष भदानी, उपाध्यक्ष रवि भदानी,   कोषाध्यक्ष सुंदर राम भदानी व दयानंद प्रसाद साहू को जिम्मेवारी सौंपी गई है. सदस्यों में मनीष भदानी, सुमित साहू, पिंटू साहू, नंदकिशोर साहू, पप्पू साहू, रामेश्वर ठाकुर शामिल हैं. पूर समिति आयोजन को भव्य बनाने में जुटी हुई है. सुरक्षा में जमुआ थाना पुलिस मुस्तैद रहेगी. यह भी पढ़ें : प्रदूषण">https://lagatar.in/pollution-control-board-warns-craftsmen-and-artisans-not-to-use-thermocol-in-making-idols/">प्रदूषण

नियंत्रण बोर्ड ने शिल्पकारों-कारीगरों को चेताया, मूर्ति बनाने में थर्मोकोल का उपयोग नहीं करें
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp