Giridih : गिरिडीह जिले के देवरी प्रखंड के हीरोडीह थाना क्षेत्र के चिकनाडीह में अपनी मां के साथ बंद पत्थर खदान में नहाने गई 8 वर्षीय एक बच्ची की डूबने से मौत हो गई. मृतक देवरी थाना क्षेत्र के सिकरूडीह निवासी अनिल मंडल की पुत्री लक्ष्मी बतायी जाती है. वह अपनी मां के साथ चिकनाडीह निवासी रामचंद्र मंडल के यहां मौसेरी बहन के फलदान में गई थी. शुक्रवार की सुबह वह अपनी मां के साथ नहाने गई थी कि गहरे पानी में डूब गई. इधर बेटी को डूबते देख मां सुमा देवी ने शोर मचाया, जिसे सुनकर ग्रामीण दौड़े और खदान में उसकी खोजबीन करने लगे. 2 घंटे की मशक्कत के बाद झगर के सहारे बच्ची को खदान से बेहोशी की हालत में बाहर निकाला गया. इसके बाद बच्ची को अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इधर घटना की सूचना पर पहुंची हीरोडीह पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए गिरिडीह भेज दिया.
खुले छोड़ दिए गए हैं कई खदान
वहीं इस मामले में चिकनाडीह मुखिया प्रतिनिधि कैलाश यादव ने बताया कि पंचायत के दलोरायडीह, गादी कला और चिकनाडीह में कई खदान कई वर्षों से यूं ही खुले पड़े हैं, जहां छोटी-बड़ी घटनाएं होती रहती है. इस गांव के खदान में डूबने से मौत की यह दूसरी घटना है. इसके 3 वर्ष पहले 12 वर्षीय एक बच्ची की भी मौत खदान में डूबने से हो गई थी. बावजूद आज तक ऐसे हादसों को रोकने के लिए कोई पहल नहीं की गई.
यह भी पढ़ें : गिरिडीह : मनरेगा योजनाओं को जल्द पूरा करें : बीडीओ