Gandey (Giridih) : निर्वाचन आयोग ने झारखंड विधानसभा चुनाव में बुजुर्ग व दिव्यांग मतदताओं के लिए होम वोटिंग की सुविधा दी है. इसकी शुरू है. गांडेय प्रखंड के विभिन्न बूथों के बुर्जुग और दिव्यांग मतदाताओं को बुधवार को जेनरल आब्जर्वर वी सणमुगम ने घर-घर जाकर पोस्टल बैलेट से मतदान करवाया. जेनरल आब्जर्वर ने उत्क्रमित मध्य विद्यालय आहरडीह, उत्क्रमित मध्य विद्यालय भडरकुंडा, उत्क्रमित मध्य विद्यालय रुकोटांड़, मध्य विद्यालय गांडेय और प्राथमिक विद्यालय मेदनीपुर बूथ के करीब 8 बुर्जुग और दिव्याग मतदाताओं की वोटिंग करवाई. ज्ञात हो कि वैसे बुजुर्ग व दिव्यांग मतदाता जो बूथ तक पहुंचने में सक्षम नहीं हैं, उन्हें होम वोटिंग की सुविधा दी गई है. होम वोटिंग के दौरान जेनरल आब्जर्वर के साथ गांडेय के बीडीओ निशात अंजुम, सीओ मो. हुसैन, कंप्यूटर ऑपरेटर अभिषेक सिन्हा सहित अन्य कर्मी मौजूद थे.
यह भी पढ़ें: झारखंड को लूटने के लिए भाजपा में छटपटाहट: सीएम
Leave a Reply