Tisri (Giridih) : तिसरी थाना क्षेत्र के बरदही जंगल में रविवार को बिजली का तार गिरने से दो भैंसों की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार भैंस जंगल में चर रही थीं, तभी अचानक बिजली का तार टूटकर उनके ऊपर गिर गया. जिससे मौके पर ही दोनों भैंस की मौत हो गई. भैंस थानसिंहडीह गांव निवासी चोवा यादव व बैदु यादव की थीं.
[wpse_comments_template]