Search

गिरिडीह : भीषण गर्मी में बिजली की किल्लत बनी मुसीबत

Giridih : चिलचिलाती धूप और उमस भरी गर्मी में बिजली की लगातार कटौती से उपभोक्ता परेशान हैं. जिले के शहरी क्षेत्र में मात्र 15 से 17 घंटे ही बिजली सप्लाई की जा रही है. वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में मात्र 10 से 12 घंटे बिजली आपूर्ति की जा रही है. विद्युत विभाग बिजली कटौती के लिए डीवीसी को जिम्मेवार ठहराकर अपना पल्लू झाड़ ले रहा है. प्रखंडवार बिजली आपूर्ति की स्थिति- गावां प्रखंड 10 से 12 घंटे, तिसरी 12-13 घंटे, गांडेय 11-12 घंटे, बेंगाबाद 14-16 घंटे, डुमरी 18-20 घंटे, पीराटांड़ 10-12 घंटे, बगोदर 10-13 घंटे, बिरनी 14-15 घंटे, देवरी 10-12 घंटे, जमुआ 12-14 घंटे, गिरिडीह 12-15 घंटे, सरिया 10-14 घंटे, धनवार 12-13 घंटे. जिले में बदतर बिजली व्यवस्था के लिए भाकपा माले नेता राजेश यादव ने केंद्र और राज्य सरकार को जिम्मेवार ठहराया है. उन्होंने बताया कि लगातार बिजली की किल्लत होने से स्कूली छात्र-छात्राओं को पढ़ाई-लिखाई में दिक्कत हो रही है. उद्योग-धंधे चौपट होने के कगार पर है. बिजली आपूर्ति जल्द सुचारु नहीं होने पर भाकपा माले आंदोलन छेड़ेगी. बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता अनूप कुमार ने बताया कि कुछ तकनीकी खराबी के कारण बिजली आपूर्ति में बाधा आ रही है. जल्द उसे ठीक कर 22 से 24 घंटे बिजली सप्लाई की जाएगी. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=285714&action=edit">यह

भी पढें : गिरिडीह : पेट्रोल व डीजल मूल्य वृद्धि के खिलाफ भाकपा माले ने पीएम का पुतला फूंका [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp